ममता ने कश्मीर में शहीद जवान के परिवार को ढांढस बंधाया
लोगों ने की पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

कोलकाता। शहीद हुए जवानों में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के सबंग के मसाग्राम के रहने वाले दीपक कुमार मैती (43) का पार्थिव शरीर जैसे ही ताबूत में बंद कर लाया गया स्थानीय लोगों में भारत माता के इस शहीद के अंतिम झलक पाने के लिये होड़ सी मची रही। वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कश्मीर में शहीद हुए जवान दीपक कुमार माइती के शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें हरसंभव सहायता देने का वादा किया। केवल जिले के ही नहीं बरन पास के भी जिले से लोग शहीद के दर्शन पाने के लिये उमड़े और आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब पाक को मुंहतोड़ जवाब देना ही चाहिए।शहीद दीपक कुमार माइती के सव को देखकर तमाम लोगों की आंखें भी भर आई व स्थीानीय लोगों ने इस शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद हुए जवानों में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के रहने वाले दीपक कुमार माइती ने 1997 में सेना ज्वाइन की थी। वह अपने पीछे पत्नी और एक 13 साल की बच्ची छोड़ गए हैं। इसी हमले में शहीद दूसरे सेना के जवान गनर आपरेटर मनिवानन (25) तमिलनाडु के थिरुवन्नमलाई के रहने वाले थे और 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। इस दौरान मौजूद सेना अधिकारियों ने कहा कि सेना हमेशा अपने शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। गौरतलब है कि शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने काजीगुंड इलाके में सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि चार जवान जख्मी हो गए थे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •