prabhat khabar

प्रभात खबर प्रिंटिंग प्रेस

कोलकाता। एक बार फिर राज्य में एक समाचार पत्र के प्रकाशन को कथित तौर पर ठप करने का मामला सामने आया है। महानगर कोलकाता से प्रकाशित हिन्दी दैनिक प्रभात खबर के प्रकाशन को रोकने के लिए साजिश का षडयंत्रण का दावा उक्त समाचारपत्र द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के दावे व आरोप के अनुसार रतन टेक्सटाइल मिल्स के रतन चंद्र भुरट, पथरीनाघाट में स्थित, ने खरादाह पुलिस स्टेशन के तहत 107 / एफ, बीटी रोड पर स्थित प्रभात खबर के प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने की धमकी दी है। आरोप है कि खड़दह थाना क्षेत्र के अंतगर्त 107/एफ, बीटी रोडस्थित प्रभात खबर के प्रिंटिंग प्रेस को पथुरियाघाट सीट, कोलकाता स्थित रतन टेक्सटाइल मिल्स के रतन चंद भुराट ने बंद कराने की धमकी दी है।
आरोप है कि श्री भुरट के निर्देशों पर, उनके गुंडों ने प्रिंटिंग प्रेस के प्रवेश द्वार पर गड्ढे खोदा गया ताकि समाचार पत्र के प्रकाशन में अवरोध हो। इतना ही नहीं, न्यूजप्रिंट और अख़बार की आपूर्ति को रोकने के लिए सम्भावित प्रयास किये गये। प्रिंटिंग प्रेस में पीने के पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।
ज्ञात रहे कि सियालदह के चतुर्थ सीजीएम न्यायालय ने प्रभात खबर के पक्ष में 20 अप्रैल, 2017 को आदेश दिया है कि प्रभात खबर को सामान्य रूप से व्यवसाय करने की अनुमति दी जानी चाहिए और कोई बाधा नहीं हो। । स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद, वह पुलिस और कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार नहीं हैं और इस तरह के फैसले से इनकार करके प्रकाशन को रोकने की धमकी दी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •