नहीं मिली अच्छी नौकरी तो अंजली ने शुरु की हाथ की सफाई

हावड़ा। पुलिस ने एक महिला का नाम अंजलि रॉय को बस में पर्स उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त महिला के बोल बचन से पुलिस भी सकते में है।  पुलिस यह देख व सुनकर अवाक है कि महिला न सिर्फ धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती है बल्कि पीजी डिग्रीधारी भी है। अंजलि रॉय के धाराप्रवाह अंग्रेजी के आगे पुलिस के जांच अधिकारी भी िस बात से हैरत है कि अंजली ने अपनी प्रतिभा का उपयोग काश किसी अच्छे काम के लिये करती। महिला ने भी पुलिस पूछताछ में स्वीकार कर लिया कि वह बस में पॉकेटमारी का काम करती थी। अंजलि के साथ उसकी साथी पूजा भी पकड़ाई है। पूजा ने बताया कि इस धंधे में वही अंजलि को लेकर आई थी। उलुबेरिया पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान अंजलि ने बताया कि 7-8 महीने पहले वही उसने बसों में पॉकेटमारी का काम शुरू कर दिया था। अंजलि ने बताया कि पति से अलग होने के बाद वह अपने बच्चे के साथ बर्दमान में अपने पैरंट्स के घर पर रहती है। कहीं अच्छी नौकरी नहीं मिलने पर उसने परिवार चलाने के लिए यह काम शुरू कर दिया। अंजलि ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने ओपन यूनिवर्सिटी से एमए किया है।
अंजलि और पूजा ने सेरमपुर-कुलगछिया रोड की एक बस ली। वहां अंजलि 1 महिला स्वम्पा के बगल वाली सीट पर बैठ गईं। बस जब एक सिग्नल पर रुकी, उस वक्त अंजलि कूदकर बस से एक और महिला के साथ उतरने लगी। यह सब देखकर स्वम्पा को शक हुआ और उसने अपना हैंडबैग चेक किया। स्वप्मा के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि उनका वॉलेट गायब है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •