सीआइडी ने मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजी रिपोर्ट

कोलकाता। सीआइडी ने मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में करीब 500 फर्जी डॉक्टर फैले हुए हैं। इनमें से कुछ ही गिरफ्तारी हो सकी है। बाकी सब अब भी मुक्त है।यूनानी चिकित्सा काउंसिल की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है और एक फर्जी मेडिकल काउंसिल के बारे में भी पता चला है जिन्हों ने फर्जी डिग्री दिया है। उन लोगों के खिलाफ जांच जारी है।
यूनानी चिकित्सा काउंसिल अधिकारियों से पूछताछ की जारही है।
यूनानी इलाज विशेषज्ञ का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर 20 वर्षो से भी अधिक समय तक बेल-व्यू समेत महानगर के तमाम अस्पतालों में काम कर चुके नरेन पांडेय के मामले में सीआइडी ने अब यूनानी काउंसिल के प्रतिनिधियों से पूछताछ की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआइडी की एक विशेष टीम  कोलकाता स्थित यूनानी आयुर्वेद के दफ्तर में पहुंची व काउंसिल के अधिकारियों से पूछताछ की। दरअसल नरेन ने बताया है कि उसने रुपये देकर ना सिर्फ अपना बल्कि और भी कई लोगों का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है। इसी मामले में जांच अधिकारियों ने पूछताछ की है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •