कोलकाता।उत्तर प्रदेश के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के शुक्ल पट्टी, पिपरा जटामपुर से गायब हुई किशोरी आयशा खातून पुत्री अलामुद्दिन पांच माह बाद पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से बरामद की गई। कुबेरस्थान पुलिस ने बरामदगी के बाद किशोरी को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया। समिति ने परिजनों के माता-पिता को पडरौना बुला कर उनके हवाले कर दिया। समिति की अध्यक्ष दीपाली सिन्हा ने बताया कि गांव से गुमशुदगी के बाद परिजनों ने गायब किशोरी की काफी खोजबीन की। अथक प्रयास के बाद न मिलने पर इस घटना से कुबेरस्थान पुलिस को अवगत कराया। इस मामले में 26 जनवरी 2017 को संबधित थाना में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई कुशीनगर, चाइल्ड लाइन मेंबर व पुलिस को पांच माह बाद इस मामले में सफलता मिली। सूचना पर पुलिस ने प. बंगाल पहुंच किशोरी को बरामद किया और माता-पिता से मोबाइल से बात कराकर तस्दीक की। पुलिस पश्चिम बंगाल से किशोरी को कड़ी सुरक्षा के बीच अपने साथ कुबेरस्थान ले गई। गुमशुदगी व लापता बच्चों के हित में कार्य कार्य कर रही बाल कल्याण समिति ने किशोरी के पिता अलामुद्दिन व माता को बरामदगी की सूचना देकर बुलवाया। इस दौरान आवश्यक कार्रवाई व प्रक्रिया पूरी करने के बाद खास निर्देशों के साथ किशोरी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •