मोकामा। बिहार के मोकामा में चेन पुलिंग का विरोध करने पर उपद्रवियों ने अमृतसर से कोलकाता जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन पर जमकर पथराव किया और हंगामा मचाया. चेन पुलिंग से मना करने पर उपद्रवियों ने ट्रेन के अटेंडेंट के साथ मारपीट भी की जिसमें चार कोच अटेंडेंट बुरी तरह घायल हो गये.बख्तियारपुर के समीप चंपापुर हाल्ट पर उपद्रवियों ने इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया. ट्रेन के मोकामा स्टेशन पहुंचने पर घायल रेलकर्मियों का बयान लेते हुए उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.मारपीट और रोड़ेबाजी में घायल हुए चार कोच अटेंडेंट को मोकामा स्टेशन पर फस्ट एड दिया गया. बताया जाता है कि चेन पुलिंग को ठीक करने के लिए रेलकर्मी जब चंपापुर हॉल्ट पर उतरे तो वहां पर एकजुट उपद्रवियों ने रेलकर्मियों पर हमला बोल दिया और फिर ट्रेन पर पथराव भी किया.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •