गिरफ्तार तस्कर तपन से मिले चार पौंड्स विष

दक्षिण दिनाजपुर। एक बार करोड़ों रुपये का सांप का जहर दक्षिण दिनाजपुर से बरामद किया गया है। जिले के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र से मंगलवार 12 करोड़ का सांप का जहर जब्त हुआ।बीएसएफ के रायगंज सेक्टर के अधीनस्थ 41 नंबर बटालियन व वन विभाग के संयुक्त अभियान में मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के फूलबारी व प्राणसागर के मध्यवर्ती इलाके से दो जार में सांप के जहर जब्त किए। साथ ही इन सांप के जहर की तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़ लिया। तस्कर की पहचान जिले के तपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीबाती के निवासी सुदेव तिग्गा 37 के रूप में की गई है। जब्त किए गए जहर की कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। जब्त कुल चार पौंड्स में दो पौंड्स तरल जहर व दो पौंड्स जहर का पाउडर शामिल है। इस संबंध में बीएसएफ रायगंज सेक्टर के डीआईजी टीजी सिमटे ने बताया कि गुप्त सूचना से मिली जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में सांप का जहर तस्करी की गतिविधि सक्रिय है। इसे पकड़ने के लिए बीएसएफ, वन विभाग व पश्चिम बंग की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा था। छापेमारी टीम ने ग्राहक बनकर तस्कर से संपर्क किया। इस क्रम में मंगलवार सुबह छह बजे करीब दक्षिण दिनाजपुर के तपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूलबाड़ी व प्राणसागर के बीच के क्षेत्र से जहर के साथ तस्कर को पकड़ लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि तस्कर बांग्लादेश से भारत के विभिन्न भागों में यह जहर तस्करी करने के फिराक में था। अभियान की मॉनीट¨रग सहायक कमांडेंट दिनेश पी त्रिवेदी, डीसीजी संजय कुमार बर्मन, सहायक कमांडेंट दिनेश सिंह व वन विभाग की अधिकारी मंजूला तिरकी कर रही थी। ज्ञातव्य है कि सांप के जहर की चीन में काफी मांग है जहां कई बड़ी मेडिसीन कंपनियों में इन सांपों की जहर की काफी मांग है। देशभर में पहले सांपों के जहर को चीन तक पहुंचाने का नेटवर्क सक्रिय है।पिछले छह महीने में सांप के जहर मिलने की यह तीसरी घटना है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •