वामपंथी कार्यकर्ताओं व पुलिस में भिड़ंत

पुलिस ने लिया लाठीचार्ज व आंसू गैस का सहारा

वाममोर्चा चेयरमैन विमान बनर्जी जख्मी

प्रदर्शनकारी, पुलिस व पत्रकार समेत कई घायल

कोलकाता/हावड़ा। पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय नवान्न के बाहर प्रदर्शन कर रहे वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई है। माकपा समेत अन्य वामपंथियों पार्टियों के कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने वामपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए लाठी चार्च की और आंसू गैस के गोले छोड़े। आरोप है कि उक्त दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस के लाठीचार्ज, आंसू गैस व अन्य कार्रवाई व प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव में कई लोग जख्मी हो गए। घायलों में वामपंथी नेता, कार्यकर्ता, पुलिस, पत्रकार शामिल हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। झड़प सिर्फ महानगर में ही नहीं हावड़ा में भी कई स्थानों पर हुआ। पुलिस के साथ जमकर मारपीट भी हुई। एक ओर बर्धमान, हुगली आदि जिलों से ट्रेन के जरिए हावड़ा रेल म्यूजियम के पास पहुंचे व वहां से नवान्न की ओर कूच किया तो दूसरी ओर विधानसभा से वाकआउट करने के बाद माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में वाम विधायक नवान्न के उत्तर गेट पर पहुंच गए। सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में हल्ला बोल तरीके से नवान्न के उत्तर गेट में प्रवेश की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। नवान्न अभियान के लिये तय किये गये समय से पहले ही माकपा के वरीय नेता सुजन चक्रवर्ती दर्जनों माकपा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सुजन चक्रवर्ती सह पांच वामों विधायक भी गिरफ्तार किये गये हैं।

इधर मध्य कोलकाता के रानी रासमणि रोड से वाममोर्चा चेयरमैन विमान बनर्जी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने नवान्न की ओर कूच कर रहे थे लेकिन रोड रोड पर पुलिस ने बैरिकेड करके इन्हें रोक दिया।यहां भी पुलिस और वाम कार्यकर्ताओं में जमकर संघर्ष हुआ। पुलिस के दो बैरिकेड को वाम कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया। इसके बाद जमकर लाठी चार्ज हुआ। घटना में विमान बोस भी घायल हुए हैं। इसके अलावा दो अन्य कार्यकताओं का सिर फूट गया है। उधर सांतरागाछी में भी पुलिस बैरिकेड तोडऩे की कोशिश में जमकर संघर्ष हुआ। पुलिस ने वाम कार्यकताओं को दौड़ा-जौड़ा कर पीटा। रेड रोड, सांतरागाछी और खिदिरपुर में उग्र कार्यकताओं को भगाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक नवान्न के आस-पास की सड़कों पर लाल-झंडे व पुलिस की लाठियों के बीच जंग सी छिड़ी रही।ज्ञात हो कि इससे पहले भी वामपंथियों पार्टियों द्वारा 27 अगस्त 2015 को किए गए ऐसे ही प्रदर्शन में काफी हिंसा  हुई थी। उक्त दौरान बी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  नवान्न से बाहर थीं और इस अभियान के समय भी वह नवान्न में नहीं रहीं।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •