मानस भुइयां व शांता क्षेत्री को मिला अवसर

सौरव गांगुली व बाइचुंग भूटिया पर नहीं बनी बात

कोलकाताराज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपने फेसबुक वाल में जानकारी प्रेषित किया की तृणमूल के राज्यसभा  उम्मीदवार  दोला सेन, डेरेक ओ ब्रायन, सुखेन्द्रु शेखर राय, मानस भुइयां व शांता क्षेत्री होंगे। जबकि राजनीति के गलियारें में सौरव गांगुली से लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने के लिये चर्चा थी। लेकिन खेल जगत के दोनों दिग्गजों में किसी को भी उक्त मामले में दीदी की ममता नसीब नही हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपरोक्त लोगों को बधाई भी दिया।

उक्त पांच लोगों में तीन लोग वर्तमान समय में राज्यसभा के सांसद हैं। लेकिन माना जा रहा है कि मानस भुइयां व शांता क्षेत्री को दीदी ने पुरुस्कार स्वारुप उक्त अवसर प्रदान किया है। रही बात कांग्रेस से आये मानस भुइयां की तो कांग्रेस छोड़ने के आठ माह बितने के बाद भी उन्होंने विदायक के पद से इस्तिफा नहीं दिया है। बता दें कि अगले महीने राज्यसभा के छह सदस्यों के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव होना है। 22 मई से नामांकन शुरू होना है। 28 मई को नामांकन की आखिरी तिथि है। इस बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली जाने वाली हैं। ऐसे में पहले से चर्चा थी कि शुक्रवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में राज्यसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने अचानक ही फेसबुक पर राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम की सिर्फ घोषणा नहीं की बरन उन्हें बधाई भी दिया।

राज्यसभा की जिन छह सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से चार तृणमूल के तथा एक-एक कांग्र्रेस व वाममोर्चा के पास है। तृणमूल के राज्यसभा सदस्य मुकुल राय, दोला सेन, डेरेक ओ ब्रायन तथा देवब्रत मजुमदार का कार्यकाल अगले 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। ममता बनर्जी की सहमति से चार सीटों के लिए नाम तय किया जाना था और चर्चा में कईयों के साथ नये चेहरे भी थें। इधर देवब्रत मजुमदार करीब 80 साल के हो गए हैं और उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा है। राज्यसभा के लिये सौरव गांगुली व बाइचुंग भूटिया के नाम पर चर्चा होने लगी थी। इस दिशा में सौरव पहली पसंद माने जा रहें थें ।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •