पुर्तगीज चर्च स्ट्रीट में घटी घटना

दमकल के छह कर्मी भीषण धुएं के कारण अस्वस्थ्य

कोलकाता। महानगर स्थित पार्क स्ट्रीट इलाके में अगलगी की घटना के 24 घंटे भी नहीं बिते थे कि महानगर के बड़ाबाजार में आग के के करण अफरा तफरी मच गई। पुलिस , दमकल व स्थानीय लोगों ने बाताया कि आग की घटना  बड़ाबाजार के पुर्तगीज चर्च स्ट्रीट स्थित केमिकल के एक दुकान में लगी और फिर देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया व आग की लपटो ने कई दुकानों को अपना ग्रास बना लिया। दमकल के अनुसार ज्स दुकान में आग लगी उसका शटर बंद था। दुकान के अन्दर काफी मात्रा में ज्वलनशील रसायन मिले है जिसके कारण आग भीषण हुई। पास ही रसायन का एक गेदाम भी होने के कारण आग की लपटों ने जोर पकड़ा। दमकल के सात इंजनों द्वारा घंटों बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन दमकल को छह कर्मी भीषण धुएं के कारण अस्वस्थ्य हो गये। प्राथमिक तौर पर आग का कारण दुकान में रखें गये रसायन ही माना जा रहा है। दुकान में अग्निरोधी उपाय भी उपयुक्त नहीं पाये गये हैं। । स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल के देर से आने पर हो सकता था कि काफी जान माल की हानी होती लेकिन दमकल को संकरे रास्तों को काण काफी परेशानी का समाना भी करना पड़ा।

बता दे कि कई माह पहले भी बड़ाबाज़ार इलाके में देर रात को ज आग लगी थी।  इस आग को बुझाने में दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियाों का इस्तेमाल किया था। सुबह तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने के तुरंत बाद इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया गयाथा  कारोबारी इलाका होने की वजह से यहां आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ था। इसके बाद भी स्थानीय व्यवसायी अग्निरोधी उपाय के प्रति जागरुक नहीं दिख रहें

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •