अंबाला/कोलकाता। हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने कहा है कि ममता बनर्जी को अगर भारत में जन्म लेने पर शर्म है तो वे समंदर में जाकर डूब मरें। बता दें कि पश्चिम  बंगाल की सीएम ममता ने 11 मई को कोलकाता में एक प्रोग्राम में कहा था, “सभी धर्म के लोगों को शांति बनाए रखना चाहिए, न कि तलवारें भांजनी चाहिए, शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई।” ये अचरज की बात है।

खबरों  के मुताबिक बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा है कि , ” ममता इस देश में जन्म लेकर परेशान क्यों हैं, समंदर कोलकाता के पास ही है, ममता को उसमें डूब मरना चाहिए। भारत में रहते हुए एक मुख्यमंत्री शर्म महसूस करती हैं तो ये अचरज की बात है।”

वहीं बीजेपी नेता एस प्रकाश ने भी ममता की उनके बयान के लिए आलोचना की है। प्रकाश ने कहा कि यह बयान देकर ममता ने उन सभी लोगों का अपमान किया है जिन्होंने वोट देकर उन्हें सत्ता में पहुंचाया। “लोगों ने ममता के प्रति अपना प्यार दिखाया, उन पर भरोसा किया और उनके पॉलिटिकल करियर के दौरान हर तरह से उन्हें सपोर्ट किया, दशकों से सत्ता का मजा ले रहीं ममता अब ऐसे बयान देकर उनका अहसान लौटा रही हैं, ये जनता का अपमान है।ममता ने 11 मई को कोलकाता में धर्मतल्ला के पास रानी रासमणि एवेन्यू पर आयोजित  बुद्ध जयंती समारोह में कहा था, “डराने, धमकाने जैसी बीजेपी की चाल से मैं चुप नहीं रह सकतीं। बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्य चुप रह सकते हैं, पर बंगाल लड़ना और विरोध करना जारी रखेगा। धर्म के नाम पर देश में जारी इनटॉलरेंस को केवल बंगाल ही रोक सकता है। जब मैं देखती हूं कि यह हमारा देश है और यहां ये सब हो रहा है तो मुझे दुख होता है। सभी धर्मों के लोगों को मिलकर रहना और शांति बनाए रखना चाहिए न कि तलवारें भांजनी चाहिए। शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •