बम व तमंचों के बल उड़ा लोकतंत्र का मजाक
बूथ कैप्चर करने का प्रयास

कोलकाता। छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की चार नगर निकाय सहित पश्चिम बंगाल में सात नगर निकायों के लिए आज मतदान एक बार फिर हिंसा से प्रभावित रहा। साफ कहें तो एक बार फिर लोकतंत्र को बाहुबल तंत्र के सामने कमजोर देखा गया।दक्षिण 24 परगना के पुजाली में मतदान के दौरान बम फेंके गये और खुले आम देसी कट्टो से फायरिंग की गई जिसके कारण दहशत का माहौल रहा। हालांकि पुलिस द्वारा इसमें किसी के हताहत होने से इंकार किया गया है। विपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस पर बाहुबल की रणनीति अपनाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की है।पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की चार नगर निकाय सहित पश्चिम बंगाल में सात नगर निकायों के लिए रविवार को मतदान हुआ।. जिन सात नगर निकायों में चुनाव हुए उनमें पर्वतीय क्षेत्र के दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरीक अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण के अलावा मुर्शिदाबाद का डोमकल, दक्षिण 24 परगना का पुजाली और उत्तर दिनापुर का रायगंज शामिल हैं।
खबर के मुताबिक चुनाव के दौरान छुपाकर रखे तमंचों से मतदाताओं को डराने की कोशिश की गई। यहां बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाये गये हैं। रायगंज वार्ड नंबर 18 में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हंगामा हुआ। आरोप है कि इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चर करने का प्रयास किया। काफी हंगामे के बाद मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया। हंगामे से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रसन्नजित साहा के पिता मिथुन साहा को गिरफ्तार किया गया है।
दक्षिण 24 परगना ज़िला के पुजाली में जगह-जगह बमबारी की घटना घटी जिसके कारण इलाके बमों से दहलते रहें। स्थानीय लोगों के मुताबिक वोटिंग शुरू होने के बाद 50 से 60 बम फेकने की घटनाएं हुई हैं। पुलिस की ओर से फायरिंग की भी खबर है। हालांकि इसकी प्रशासन
पुलिस फायरिंग से इंकार किया है। लोगों ने दावा किया कि कुछ ईवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं दार्जिलिंग जिले में तृणमूल, जीएनएलएफ गठबंधन और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा-भाजपा गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा। आज का चुनाव यह फैसला करेगा कि पर्वतीय क्षेत्र पर कौन राज करेगा। यह पिछले एक दशक से जीजेएम का गढ़ है। वहीं, डोमकल चुनाव में मुकाबला टीएमसी और कांग्रेस माकपा गठबंधन के बीच है जबकि पुजाली और रायगंज में टीएमसी को माकपा कांग्रेस के अलावा भाजपा से भी चुनौती मिलने की संभावना है। डोमकल चुनाव में गड़बड़ी के ारोप लगाये गये हैं।
ज्ञात रहे कि दार्जलिंग में कुल 62829 वोटर्स है जबकि 95 प्रत्याशी हैं। कुर्सियांग: यहां 20 वार्डों में वोटिंग हुई जहां कुल 20748 वोटर्स हैं। जबकि कुल 57 प्रत्याशी मैदान में रहें। कलिम्पोंग: यहां 23 वार्डों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और यहां कुल 36,601 वोटर्स हैं जबकि 102 प्रत्याशी चुनाव के लिए खड़े हुए हैं। मिरिक में यहां सिर्फ 9 वार्ड हैं और कुल 8,875 वोटर हैं जबकि 34 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। डोमकल की बात करे तो यहां 21 वार्डों में चुनाव हुए जिनमे . कुल 86838 वोटर हैं. जबकि 111 कैंडिडेट चुनावी मैदान में रहें। रायगंज में यहां 27 वार्डों मतदान हुए। . कुल 94 प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान में हैं। पुजाली में यहां 16 वार्डों मतदान हुआ जिनमे कुल 11937 वोटरों को 56 प्रत्याशियों के लिये वोट डाला।
चुनाव के नतीजे 17 मई को आएंगे. ये चुनाव इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी वहां पहुंचे थे. बीजेपी पश्चिम बंगाल में बड़ा जनाधार बनाने की कोशिश में लग गई है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •