कोलकाता। नारद न्यूज स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लांडरिंग निरोधक कानून के तहत इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने इस मामले में न्यूज चैनल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल को पूछताछ के लिए तलब किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निदेशालय ने मैथ्यू सैमुअल को 18 मइ्र को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित अपने कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। इसके लिए ईडी ने सेमुअल के केरल स्थित उनके घर पर बाकायदा एक पत्र भेजा है। इसमें उनसे या फिर उनके किसी प्रतिनिधि को पेश होने के लिए कहा गया है।

बताते चलें कि नारद न्यूज चैनल ने अपने एक स्टिंग ऑप्रेशन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 12 लोगों को पैसा लेते दिखाया गया था। उनमे मदन मुकुल रॉय और मदन मित्रा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे। उनके अलावा इसमें फरहाद हकीम, सौगाता रॉय, काकोली घोष, सुल्तान अहमद, सुब्रत मुखर्जी, सुभेंदु अधिकारी, सोवन चटर्जी, एमपी अपारूपा पोद्दार, इकबाल अहमद, प्रसून्न बनर्जी और एचएमएस मिर्जा भी शामिल थे। इसे 2016 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न चैनलों पर दिखाया भी गया था।सूत्रों ने बताया कि ईडी यह पता लगाने के प्रयास में है कि स्टिंग ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को जो नकदी देते हुए दिखाई गई है, उसका स्रोत क्या है? उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) नारद स्टिंग ऑपरेशन की जांच कर रहा है। बताते चलें कि ये स्टिंग ऑप्रेशन मैथ्यू सैमुअल की देखरेख में करीब दो साल तक कराया गया था। फिर चैनलों पर दिखाए जाने के कारण चुनावों के दौरान खूब उछला भी था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •