कोलकाता/ बर्दवान ।  पूर्व बर्दवान जिला अंतर्गत पूर्व स्थली थाने के जमालपुर इलाके में आस्था और पूजा के नाम पर खुलेआम हथियारों की नुमाइश और बमबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां हर साल एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें बम और बंदूक लेकर लोग घुसते हैं. वहां फायरिंग करते है. बम विस्फोट करते हैं. पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.जानकारी के अनुसार, पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना अंतर्गत जमालपुर में बूढ़ोंराज और शिवजी की पूजा की जाती है. इसको ‘गाजन’ बोला जाता है. यह मेला 9 दिन तक चलता है. इसमें भाग लेने के लिए बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, बाकुड़ा सहित कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. बुधवार बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों लोग जुटे थे.

इस बूढ़ोंराज बाबा के मेला को ‘अस्त्र मेला’ के नाम से आना जाता है. इसमें हाथों में क्रूड और सॉकेट बम सहित हथियार लेकर पुलिस के सामने ही मेला प्रांगण में प्रवेश करते हैं. इतना ही नहीं पुलिस की वॉच टॉवर और भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इन लोगों में जरा भी भय नहीं होता. ये लोग खुलेआम हथियार की मेले में नुमाइश करते हैं. इस नुमाइश के दौरान ही एक शख्स के हाथ में बम विस्फोट हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने 6 क्रूड बम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस घटना के बाद मेले में अफर-तफरी मच गई. इस मसले में पर पुलिस-प्रशासन मौन है.

बताया जा रहा है कि आस्था के नाम पर शुरू हुआ हथियारों का प्रदर्शन दिन चढ़ने के साथ ही हिंसक और आक्रामक होता गया. हजारों की भीड़ के बीच हथियार और बंदूक के साथ बम लिए श्रद्धालु पूजा और आस्था के नाम पर बम फोड़ते हुए नजर आए. खुलेआम हथियार और बंदूक के साथ घूमने और इस मेले में भाग लेने के बावजूद पुलिस सब देखती रही.इस मेले में शामिल लोगों का कहना है कि यह सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है. कभी भी इसमें किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि सभी लोग श्रद्धा के साथ यहां पूजा के मकसद से आते हैं और जो भी हथियार और बम उनके पास होते हैं वह सिर्फ पूजा के मकसद से ही लाए जाते हैं. वहीं, कुछ लोग इस नुमाइश से नाराज और खौफजदा हैं.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •