जाकीर अली
हावड़ा। Breaking-News- newदेश अति महत्वपूर्म स्टेशनों में अन्यतम हावड़ा स्टेशन पर बम होने की खबर से आतंक फैल गई। स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म में बुधवार को जैसे ही डाउन मेमारी-हावडा लोकल ने प्रवेश किया ट्रेन के एक कमरे में एक परित्याक्त बैग में बम होने की आशंका के तहत अफरा तफरी का माहौल रहा। ट्रेन में सफर कर रहें यात्रियों ने ही जीआरपी को कथित बम होने की सूचना दी। घटना की खबर पाते ही रेल पुलिस,आरपीएफ और बम निरोधक दस्ता स्टेशन पर पहुंचा और एहतियात के तौर पर सावधानी के साथ परित्याक्त बैग को स्टेशन से बाहर सुरक्षित स्थल पर ले गये। साथ ही इससे पहले कुछ समय के लिये पूरे प्लेटफॉर्म को खाली करा लिया गया। बैग की तलाशी लेने पर बम निरोधक दस्ता को उक्त बैग से रस्सियां मिली। खबर के लिके जाने तक बैग के मालिक को तलासा जा रहा था। माना जा रहा है कि किसी ने भूल से या फिर होसकता है कि जानबुझ कर बैग को छोड़ दिया होगा।
बहरहाल उक्त मामले पर तलासी कार्य के समय मौजूद ट्रेन यात्रियों ने बताया कि लोकल ट्रेलनों में सुरक्षा व्यवस्ता नहीं दिखती है ऐसे में कोई भी किसी हादसे को अंजाम दे सकता है। ज्ञात रहे कि 2015 के 23 सितम्बर को भी हावड़ा रेलवे स्टेशन तब दहशत में तब्दील हो गया था जब वहां जिंदा बम बरामद हुए। सूत्रों की मानें तो यहां पर फलकनुमा एक्सप्रेस में बम रखा हुआ मिला। बम ट्रेन में रखे एक बैग में मिला है। यही नहीं साथ ही कुछ लोहे की कुछ छड़ें भी बरामद हुई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •