पुरुलिया। 

एकबार फिर राज्य में बम धमाके की घटना घटी है। धमाका जबरदस्त बताया जा रहा है।  पुलिस व स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर की है। यहां  एक गोदाम में अचानक ही जोरदार धमाका हुआ और फिर देखते ही देखते धमाके के बाद एक और मकान में आग लग गई। कुल तीन घर आग से राख हों गये हैं। बताया जा रहा है कि धमाका पेशे से व्यवसायी अमित गोस्वामी के गोदाम में हुआ है। दमकल के दो इंजनों के द्वारा आग पर राहत पा लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त गोदाम में काफी मात्रा में विस्फोटक मौजूद था। यहां से पुलिस ने दो बस्ता विस्फोटक बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मकान मालिक अमित सह दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मकान में मुर्शिदाबाद निवासी कई लोगों को यदाकद आते जाते देखा गया था। वह लोग यहां रहते नहीं थें लेकिन अक्सर यहां आते थें। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि गोदाम में अवैध रुप से पटाखे बनाये जाते हों लेकिन फिलहाल कुछ भीकहना जल्दबाजी ही होगी। जबकि तमाम लोग ऐसे भी है जो उक्त धमाके को असाधु गतिविधि से जोड़कर देख रहें हैं।

ज्ञात हो कि अभी ठीक एक सप्ताह पहले यानी गुजरे रविवार रात के मालदा जिले के वैष्णवनगर में बम बनाते समय विस्फोट होने से तृणमूल पंचायत सदस्य सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी। इसी जगह पर सोमवार दिन में बम बरामद करते समय धमाका होने से सीआइडी के बम डिस्पोजल स्क्वायड से जुड़े एएसआइ विशुद्धानंद मिश्र,कांस्टेबल सुब्रत चौधरी और मनिरु जमांन जख्मी हो गये। इलाज के लिए कोलकाता लाने के दौरान रास्ते में विशुद्धानंद मिश्र और सुब्रत चौधरी की मौत हो गयी।

 

 

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •