दार्जिलिंग| पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता और ममता बनर्जी कैबिनेट के दिग्गज मंत्री इन्द्रनील सेन के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई है. दार्जिलिंग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा था चारों नगरपालिकाओं में तृणमूल कांग्रेस का फूल खिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद गोरखा जनुमक्ति मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग, पार्टी महासचिव रोशन गिरी और अन्य नेताओं को बक्शे में डालकर पहाड़ से हटाया जाएगा.
गोरखा जनुमक्ति मोर्चा के समर्थकों ने ममता के मंत्री के खिलाफ 6 मई को रैली निकाली थी जो शहर से होते हुए सदर थाने पहुंची थी. समर्थकों ने सदर थाने में मंत्री इंद्रनील सेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आपको बता दें कि इसी महीने के 14 तरीक को दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में निकाय चुनाव होने वाले है. चुनावों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. पुलिस ने रोड मार्च शुरू कर दिया है और हर आने जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.
यह चुनाव ममता बनर्जी की पार्टी के लिए काफी अहम है. पिछले साल राज्य में शानदार जीत दर्ज करने वाली तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में होने वाले निकाय चुनाव भी जीतना चाहेगी.
ज्ञात रहे कि दार्जिलिंग के मोटर स्टैंड में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की रैली में वरिष्ठ नेता एवं मंत्री इंद्रनील सेन ने गोरखा अस्मिता के ऊपर सीधा हमला करते हुए पहाड़ के गोरखा नेता एवं गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष विमल गुरुंग समेत रोशन गिरी को नगर पालिका चुनाव के बाद पहाड़ से धक्के मार कर बाहर खदेड़ने की बात कही थी। सेन की इस बयान के बाद देश के गोरखा समाज में गुस्से का माहौल बन रहा है। इस बयान की पहाड़ में भी अन्य पार्टियों के पदाधिकारी अब दबी जुबान में निंदा कर रहे है। हैरानी की बात है कि आखिर कैसे तृणमूल कांग्रेस गोरखा बहुल भूमि पर आकर गोरखा नेता विमल गुरुंग को पहाड़ से खदेड़ने की बात कर रहा है। सेन इतने में नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा बस चुनाव होने दीजिए, उसके बाद विमल गुरुंग और रोशन गिरी को एक बक्से के अंदर बंद करके पहाड़ से खदेड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए साथ में बक्सा भी लेकर आए है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •