गोपालगंज। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेल खंड के अमान परिवर्तन के बाद आज इस रेल खंड का अनावरण किया ।श्री प्रभु ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस रेल खंड का अनावरण करने के अलावा बड़ी लाइन के ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दिखायी ।
गोपालगंज। मंगलवार को थावे-मशरख रेलखंड पर होने वाले उद्घाटन अगले दिन यानि 10 मई से इस खंड पर प्रत्येक दिन दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। नियमित संचालन का शुभारंभ 10 मई को किया जायेगा।
वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 55181 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 05.11 बजे, खैरा से 05.17 बजे, बन्नी महम्मनपट्टी हाल्ट से 05.24 बजे, बहुआरा हाल्ट से 05.28 बजे, पटेरही से 05.37 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.50 बजे, मढ़ौरा से 05.56 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.04 बजे, अगोथर हाल्ट से 06.09 बजे, शाम कौड़िया से 06.15 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 06.20 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.24 बजे, मशरख से 06.36 बजे, राजापट्टी से 06.50 बजे, अलेहपुर से 06.56 बजे, कतालपुर हाल्ट से 07.03 बजे, दिघवा दुबौली से 07.14 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 07.23 बजे, वृजकिशोर हाल्ट से 07.29 बजे, सिधवलिया से 07.38 बजे, शेर हाल्ट से 07.47 बजे, रतन सराय से 07.58 बजे, माझागढ़ से 08.12 बजे, गोपालगंज से 08.26 बजे छूटकर थावे 08.35 बजे पहुंचेगी। जबकि 55183 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 14.26 बजे, खैरा से 14.32 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 14.39 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.43 बजे, पटेरही से 14.52 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.59 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.05 बजे, मढ़ौरा से 15.11 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 15.19 बजे, अगोथर हाल्ट से 15.24 बजे, शाम कौड़िया से 15.30 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 15.36 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.38 बजे, मसरख से 15.49 बजे, राजापट्टी से 16.03 बजे, अलेहपुर से 16.08 बजे, कतालपुर हाल्ट से 16.16 बजे, दिघवा दुबौली से 16.27 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 16.36 बजे, वृजकिषोर हाल्ट से 16.42 बजे, सिधवलिया से 16.51 बजे, शेर हाल्ट से 17.00 बजे, रतन सराय से 17.11 बजे, माझागढ़ से 17.25 बजे, गोपालगंज से 17.39 बजे छूटकर थावे 17.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55182 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी थावे से 09.15 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 09.25 बजे, माझागढ़ से 09.39 बजे, रतन सराय से 09.53 बजे, शेर हाल्ट से 10.03 बजे, सिधवलिया से 10.11 बजे, वृज किशोर हाल्ट से 10.19 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 10.25 बजे, दिघवा दुबौली से 10.35 बजे, कतालपुर हाल्ट से 10.45 बजे, अलेहपुर से 10.53 बजे, राजापट्टी से 10.59 बजे, मसरख से 11.13 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.24 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 11.33 बजे, शाम कौड़िया से 11.39 बजे, अगोथर हाल्ट से 11.44 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 11.49 बजे, मढ़ौरा से 11.58 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.03 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 12.09 बजे, पटेरही से 12.17 बजे, बहुआरा हाल्ट से 12.25 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 12.29 बजे, खैरा से 12.37 बजे, तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.42 बजे छूटकर छपरा कचहरी 12.50 बजे पहुंचेगी। 55184 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी थावे से 18.30 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.40 बजे, माझागढ़ से 18.54 बजे, रतन सराय से 19.10 बजे, शेर हाल्ट से 19.20 बजे, सिधवलिया से 19.28 बजे, वृज किषोर हाल्ट से 19.36 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 19.42 बजे, दिघवा दुबौली से 19.52 बजे, कतालपुर हाल्ट से 20.02 बजे, अलेहपुर से 20.10 बजे, राजापट्टी से 20.17 बजे, मसरख से 20.31 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.42 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 20.50 बजे, शाम कौड़िया से 20.56 बजे, अगोथर हाल्ट से 21.01 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 21.06 बजे, मढ़ौरा से 21.15 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.20 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 21.26 बजे, पटेरही से 21.34 बजे, बहुआरा हाल्ट से 21.42 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.46 बजे, खैरा से 21.54 बजे, तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.59 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •