कोलकाता। दुमका में काम कर रही कोलकाता की चिटफंड कंपनी स्वभूमिका एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के कोलकाता स्थित दफ्तर में सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा ने छापेमारी की। हाईकोर्ट के निर्देश पर दुमका में गत वर्ष दर्ज एक करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। सीबीआइ के एएसपी एके झा के नेतृत्व में सीबीआइ की टीम ने इस कंपनी के दफ्तर से नौ फाइलें, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, मूल प्रमाण पत्र, चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, पास बुक और जमीन के कागजात को जब्त किया है। इतना ही नहीं, कई बैंक खातों के ब्योरे मिले हैं, जिन्हें फ्रीज कराने की प्रक्रिया चल रही है।सीबीआइ की छापेमारी में स्वभूमिका एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के निदेशक अनिलावा देव व पिंटू चौधरी फरार मिले। पिंटू चौधरी को इस चिटफंड घोटाले का मास्टर माइंड माना जा रहा है। उसके खिलाफ इंटरनल लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है।सीबीआइ सूत्रों के अनुसार उक्त दफ्तर से कुछ ऐसे भी कागजात मिले हैं, जिससे यह खुलासा हुआ है कि इस कंपनी ने घोटाले के पैसे से अंकूत संपत्ति बनाई गई है। जमीन की खरीदारी भी हुई है। टीम को निवेशकों को जाली प्रमाण पत्र देने में प्रयुक्त मोहर भी मिले हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •