कोलकाता। महानगर की साहित्यिक संस्था कल्पतरू के तत्वावधान में एक ‘काव्य-गीत सम्मेलन’ खिदिरपुर के श्रीज्ञान भास्कर विद्यालय में आयोजित हुआ. प्रदीप कुमार धानुक व सिपाली गुप्ता के संयोजन और शिव शंकर सिंह के संचालन तथा एम. रहमान हाशमी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सफलतापूर्वक समपन्न हुआ.रचनाओं के माध्यम से जीवन के मूल्यबोध में आयी गिरावट, मनुष्य में मानवता की गिरते स्तर, कश्मीर की क्यारी में सुलगती आग पर चिंता जाहिर किया गया. श्रृंगार और वीर रस के साथ प्राकृति के कैनवास पर एक नया रंग कवियों व गीतकारों ने अपनी रचनाओं के जरिये भरा . सेराज खान बातिश, शिव शंकर सिंह, मुरली चौधरी, सत्य प्रकाश पांडेय, चंद्र किशोर चौधरी, भूपिन्द्र सिंघ बशर, सरवर दिलकश, ओम प्रकाश चौबे, विजय शर्मा विद्रोही, दिनेश कुमार धानुक सहित अन्य कई लोगों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया । धन्यवाद ज्ञापन पाशांग डोमा डुक्पा ने अपने मधुर स्वरों में की.
दूसरी तरफ कामना कला संगम की ओर से कोलकाता के ग्रीसपार्क के निकट बलराम दे स्ट्रीट में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन कवयित्री कामना के संयोजन और शिव शंकर सिंह के संचालन और मुरली चौधरी की अध्यक्षता में हुई. यहाँ वरिष्ठ कवि काली प्रसाद जायसवाल, रणजीत भारती, आरती सिंह, दिनेश चंद्र प्रसाद दिनेश, प्रदीप कुमार धानुक और कृष्णा भिवानी वाला सहित अन्य रचनाधर्मियों ने अपनी रचनाओं से गर्मी के उमस भरी शाम को तरोताजा कर दिया .

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •