दो छात्रों में एक के कट गए हाथ एक अस्पताल में

हावड़ा। आजकल सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन सेल्फी के कारण ट्रेन हादसे में तीन दोस्तों की मौत होने के बाद फिर एक सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर सेल्फी के चक्कर में हमलोग हादसों को कब तक दावतें देते रहेगे। सेल्फी का क्रेज पश्चिम बंगाल के तीन छात्रों के लिए महंगा साबित हुआ। घटना राज्य  के हावड़ा के  लिलुआ में हुई। यहां चलती ट्रेन में सेल्फी लेने की कोशिश में तीन लोगों की जान चली गई जबकि दो छात्र घायल हो गया।  मारे गए युवकों के नाम सुमित कुमार, चंदन पौली और काजल साहा हैं

सूत्रों के अनुसार ट्रेन जब लिलुआ रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एक छात्र दरवाजे पर खड़ा होकर सेल्फी लेने  की कोशिश करने लगा। लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया। युवक को गिरते देख उसके साथ खड़े तीन छात्रों ने ट्रेन रुकवाकर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान दूसरी पटरी पर ट्रेन आ गई। युवक की मदद के लिए उतरे छात्र उस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र के हाथ कट गए। घायल छात्र को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

इन युवकों के साथ सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि 22 वर्षीय युवक तारक मन्ना चलती ट्रेन से अपने दोस्तों के साथ ग्रुप सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह पटरी के किनारे लगे एक लैंपपोस्ट से टकराया और ट्रेन से बाहर गिर गया। यह हादसा लिलुआ और बेलूर स्टेशनों के बीच हुई।

तारक के नीचे गिर जाने पर उसके दोस्त ट्रेन से नीचे उतरे और पटरी के ऊपर ही उस जगह की ओर दौड़ने लगे जहां वह गिरा था। दोस्त को बचाने की कोशिश कर रहे इन चारों युवकों को पीछे से आती अप गोघाट लोकल ट्रेन नहीं दिखी। इससे पहले कि वे भांप पाते, तीन युवक ट्रेन के नीचे आ गए। चौथा युवक ऐन मौके पर पटरी से नीचे उतरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।  मारे गए युवकों के नाम सुमित कुमार, चंदन पौली और काजल साहा हैं।ये तीनों मौके पर ही मारे गए, जबकि चौथा युवक काजल बिस्वास गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन से नीचे गिरे युवक तारक को बचा लिया गया और उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ज्ञात हो कि जनवरी माह में भी पूर्वी दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते वक्त दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों मयूर विहार में रहते थे  रोजाना की तरह वह स्कूल के लिए निकले थे। हालांकि, इस मामले में अभी उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। स्टंट का वीडियो प्रोफेशनल कैमरामैन शूट कर रहा था। इस हादसे में दो स्टूडेंट्स शुभम सैनी ( 15) और यश कुमार (17) की मौत हो गई।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •