सात लोग हादसे में झुलसें व घायल
31 लोगों को बचाया गया
होटल के करीब 29 कमरे आग की चपेट में आये
सभी मृतक ओडिशा के निवासी थें

दिवाकर दत्ता/रमेश राय

कोलकाता। महानगर के दक्षिण कोलकाता स्थित होचि मिन्ह सरणी में गोल्डेन पार्क होटल में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे भीषण अग्निकांड में दो लोगों की जहां मौत हो गई। वहीं इस घटना में सात अन्य लोग झुलस व घायल हो गए हैं।मृतकों की शिनाख्त युगल किशोर गुप्ता और अनुप अग्रवाल के तौर पर हुई है। दोनों होटल में रह रह रहें थें। जबकि झुलसे व घायल सात लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।इस दौरान तीन लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग देर रात लगभग 3 बजे लगी. होटल के कर्मचारियों समेत 31 लोगों को बचाया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों को आग बुझाने में तीन घंटे लगे। पुलिस व दमकल के अधिकारियों ने कहा कि दमकल कर्मियों और आपदा प्रबंधन कर्मियों को होटल में भर चुके धुंए को निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़। उन्होंने कहा कि आग संभवत: रसोई से भूतल की ओर फैली। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सीढ़ियां लगाकर बाहर निकाला गया जबकि अन्य को बचावकर्मियों ने बाहर निकलने का रास्ता दिखाया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘होटल के मेहमानों के अलावा कर्मचारी अंदर फंसे हुए थे। सात लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.’’ उन्होंने कहा कि आग पूरी तरह काबू में है.
इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग ओडिशा के रहने वाले थे। हादसे के दौरान होटल के करीब 29 कमरे आग की चपेट में आ गए. होटल के अधिकारियों का कहना है कि आग सबसे पहले किचेन में लगी और फिर देखते ही देखते आग कई कमरों में फैल गई. जल्द ही पूरा होटल धुआं और अंधकार से भर गया.
इससे होटल में रह रहे लोग घबरा गए और वहां अफरातफरी मच गई. इस दौरान तो तीन लोग तीसरी मंजिल से नीचे भी कूद गए. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों को आग बुझाने में कामयाबी मिली। बता दें कि जिस इलाके में यह होटल बना है वहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और ब्रिटिश हाई कमिशन है। माना जा रहा है जो आग लगी होटल के किचन से उसकी शुरुआत हुई, जिसके बाद वह फैलती चली गई।
वैसे याद दिला दें कि इस होटल से कुछ ही दूरी पर पार्कस्ट्रीट स्थित स्टीफेन कोर्ट हाउस है जहां 2010 में भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस घटना के एक साल बाद ही आमरी अस्पताल में आग लगी थी जिसमें 91 लोगों की मौत हुई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •