पहले हटा दिया गया था

 

कोलकाता।फेसबुक ने बंगाली कवि के अकाउंट से जो विवादित कविता हटा दी थी, उसे माफी सहित दोबारा उनकी वॉल पर पोस्ट कर दी है। कवि श्रीजातो बंद्योपाध्याय ने योगी आदित्यनाथ के उत्तरप्रदेश  का मुख्यमंत्री बनने के बाद एक कविता पोस्ट की थी। उनके खिलाफ इस कविता के लिए एफआईआर दर्ज करवा दी गई जिसके बाद फेसबुक ने यह कविता उनकी वॉल से हटा दी थी।श्रीजातो ने कहा कि यह विचारों की जीत है। मैं जानता था कि इस कविता को मेरी वॉल पक रीस्टोर कर लिया जाएगा।19 मार्च को आदित्यनाथ के शपथग्रहण के दिन ही श्रीजातो ने 12 लाइन की एक कविता पोस्ट की थी जो कि बंगाली में थी। इस कविता पर पश्चिम बंगाल में एक हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू समहति’ के सदस्य 20 वर्षीय छात्र अरनब सरकार ने सिलिगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस कविता के जरिए कवि पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। योगी के समर्थकों की आपत्ति कविता की आखिरी लाइन पर कुछ ज्यादा ही थी, जिसमें उन्होंने त्रिशूल और योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की थी।

24 मार्च को जब यह कविता हटा दी गई थी दो यूजर्स ने फेसबुक से मिले ईमेल का स्क्रीन शॉट लेकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। फेसबुक ने मेल में लिखा था,’आपने जिस हेट स्पीच के लिए रिपोर्ट किया था, हमने उसे रीव्यू किया। ये पोस्ट सांप्रदायिक मानक का उल्लंघन करता है। हमने इस पोस्ट को हटा दिया है। रिपोर्ट करने के लिए आपका शुक्रिया। हम श्रीजातो बंद्योपाध्याय को उनकी पोस्ट हटाने की सूचना देंगे पर ये नहीं बताएंगे कि यब किसने रिपोर्ट किया था।’

अपनी पॉलिसी के चलते फेसबुक ने यह पोस्ट हटा दी। 25 मार्च को, सुनील गंगोपाध्याय के अमेरिका में पहने वाले बेटे शुविक ने श्रीजातो के पक्ष में एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि मैं इस कविता को दोबारा शएयर कर रहा हूं जिसे फेसबुक की अब्यूज पॉलिसी के तहत हटा दिया गया है। मैं नही जानता कि आपके ऐक्शन के लिए किस तरह से काम किया जाता है लेकिन मैं यह पोस्ट शेयर कर रहा हूं क्योकि मुझे इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं लगता। इस पोस्ट में किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है।26 मार्च को फेसबुक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने श्रीजातो की कविता को दोबारा पोस्ट कर दिया साथ ही श्रीजातो को एक मेल भी मिला जिसमें लिखा था, ‘हमारी टीम के एक सदस्य ने गलती से आपकी पोस्ट डिलीट कर दी थी। हम अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं। हमने कॉन्टेंट को रीस्टोर कर लिया है और अब आप उसे देख सकते हैं।’

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •