दो महिलाओं सहित चार लोग गिरफ्तार 

कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना इलाके में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ कर 14 हो गई है। मंगलवार देर रात अस्पताल में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान तमाल हालदार के रूप में हुई है। इससे पहले सोमवार रात से लेकर मंगलवार शाम तक 13 लोगों की मौत हुई थी। दूसरी तरफ अब तक इस मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार रात को तीन और लोगों को कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमे से एक की हालत नाजुक होने की वजह से उसे कोलकाता स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने देशी शराब के ठेकों पर छापेमारी कर गौर सर्दार, धनंजय नस्कर व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग और बारुइपुर थाने के बीच घोला बाजार और शिवनगर इलाके में जहरीली शराब पीकर नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोगों की हालत गंभीर बतायी गई है। उन्हें कैनिंग व बारुइपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों की हालत काफी गंभीर थी उन्हें चितरंजन अस्पताल में ले जाया गया। घटना के बाद गुस्साई जनता ने देसी शराब के अड्डे में तोड़फोड़ कर दी और उसे आग के हवाले कर दिया। घटना की खबर मौके पर बारुइपुर और कैनिंग थाने की पुलिस पहुंच गई।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से यहां देसी शराब का व्यवसाय फल-फूल रहा है।बार-बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ और इसी जहरीली शराब को पीकर पिछले रविवार से अब 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •