डगमगाए बजट से लेना पड़ा उधार

जयंती यादव कोलकाता।

p2

फोटो- पुषन चक्रवर्ती

p3

फोटो- पुषन चक्रवर्ती

राज्य सरस्वती पूजा का एक अलग ही महत्व है। ऐसे में महनगर कोलकाता सहित राज्य भर में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरो पर है। सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों एव शिक्षण संस्थान में सरस्वती पूजा कि तैयारी में शिक्षक, छात्र को युद्ध स्तर पर जुटा देखा गया क्योंकि रात बितते ही बुधवार की सुबह ज्ञान की देवी की पूजा का दिन है। इसके साथ ही राज्य भर में पूजा समिति के लोगों का पूजा लगभग तैयार है या तैयारी अंतिम दौर में है। मूर्तिकारों के यहां महीनों से तैयार हो रही मूर्तियों को पूजा पंडालों तक ले जाने का सिलसिला शुरू दो दिन पहले से ही शुरु हो गया है।लेकिन महानगर कोलकाता के बाजारों में फल, फूल से लेकर पूजन सामग्री के दर में भारी उछाल से ज्ञान की देवी सरस्वती के लाडले व लाडो महंगाई से जूझते देखें गये। कक्षा आठवीं के छात्र सुमित बाल्मिकी और एक दसवीं की छात्रा संगीता ने बताया कि सेव, केले, बेर, अमरुद, नासपाती, खीरा, गाजर, शाक आलू सहित नारियल जैसे फलों के दर कफी बढ़ गये हैं । हमलोगों के मंहगाई के कारण काफी परेशानी हुई है। घर में हमलोगों को पूजा के आयोजन के लिये संतुलित वजट मिला है जो कि डगमगा गया है। ऐसे में हमलोगों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद लेना पड़ा है। घरों में फोन करने पर जवाब मिला कि जितना चादर है उतना ही पैर फैलाना चाहिए, लेकिन हमलोग बाजार में उपजी समस्या को कैसे अपने घरवालों को समझाएं। पूजा तो करना ही है इसलिये फौरी तौर अपने जानने वालों से पैसों का मदद लेना पड़ा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •