देवाशिष चटर्जी
कोलकाता।old-note-recover-580x395 देश भर में पुराने नोट अब बिते समय की बात हो गये हो है लेकिन मंगलवार को बेहला में परित्यक्त एक बोरा पुराने नोटों पर लोग झपट पड़े और जिसे जो मिला वह ले गया। बेहला थाने के पुलिस अधिकारी एस. वर्मा ने बताया कि घटना बेहला के राय बहादुर रोड स्थित भैरव पुकुर उलाके की है। भोर उक्त तलाब में मछली पकड़ने के लिये आये कुछ युवकों की नजर पास की झाड़ियों में पड़े प्लास्टीक के एक बोरे पर पड़ी। उन्होंने जब बोरे के खोला तो हैरत में पड़ गये क्यों की बोरे में बंद हो चुके पुराने नोट पड़े हुए थें। उक्त युवकों के द्वारा नोट मिलने की खबर इलाके में फैल गई और फिर लोगों की भीड़ घटना स्थल में आई और मिले नोटों पर टूट पड़ी। जिसे जो मिला वह लूटकर ले गया। श्री वर्मा के अनुसार बोरे में कम से कम एक लाख रुपये के बंद हो चुके 500 व 1000 के नोट थें। पुलिस के अनुसार ज्यादतर नोट फटे हुए थे लेकिन लोगों को क्या कहे वह रुपये लूटकर ले गये। पुलिस का कहनाी है कि फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता है कि यहां नोट किन लोगों ने फेंका लेकिन माना जा रहा है कि उक्त काम को रात के अंधेरे में ्ंजाम दिया गया होगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •