आरोपियों में एक राजस्थान और दूसरा दिल्ली का रहने वाला

कोलकाता। महानगर के कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो लोगों को तकरीबन 37 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है।  दोनों आरोपी कोलकाता से बैंकाक जा रहे थे। कस्टम अधिकारियों ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है।  गिरफ्त में आए आरोपियों में से एक आरोपी राजस्थान और दूसरा आरोपी दिल्ली का रहने वाला है।  कस्टम अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान एक आरोपी के सामान से 34 लाख रुपये और दूसरे के पास से 2 लाख 94 हजार रुपये नई करेंसी में बरामद हुए. बरामद रकम को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह रकम बैंकाक एयरपोर्ट पर एक शख्स को देनी थी।  कस्टम विभाग रकम के तार हवाला से जुड़े होने की आशंका जता रहा है।  फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. कस्टम अधिकारी आयकर विभाग की टीम का इंतजार कर रहे हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •