कोलकाता।

बाबू मोशाय यानी हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन महानगर कोलकाता में मौजूद थें। वह यहां अकेले नहीं थें बरन बंगाल की बेटी यानी उनकी पत्नी व सांसद जया बच्चन भी साथ में थी।  बिग बी ने नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 155वीं जयंती के मौके पर उनको श्रद्धांजलि दी। एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन के कार्यक्रम में बच्चन ने कविगुरु को याद किया । पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे अमिताभ ने कहा, ‘‘मैं आज के दिन उनको श्रद्धांजलि देता हूं और उनका आशीर्वाद लेता हूं।’’ यही नहीं बिग बि इस दिन सफेद शर्ट पर अकाशी रेग के नेहरु जाकेट पहने थे  कंधे पर उनके सफा भी दिखा। वह पॉप व प्लेबैंक सिंगर ऊषा उत्थुप के साथ के साथ मिले तो पत्नी जया के साथ खुशनुमा पलों का आनंद भी उठाया और सबके साथ सेल्फी स्ट्रीक से सेल्फी भी ली। बिग बी ने कहा कि कोलकाता के जैसा प्यार उन्हें और कहीं नहीं मिला है। यह स्थान उनके लिये विशेष है। उन्होंने यह भी कहा कि ठाकुरबाड़ी आकर उन्हें राष्ट्रीय गीत गाने का भी सौभाग्य यहीं मिला था जिसे वह भूल नहीं सकते हैं। बता दें कि जब लोगों को पताचला कि बिग बी इस रास्ते से होकर जाएगें तो लोगों का रेला उनकी एक झलक पाने के लिये लगा रहा।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •