हावड़ा। शराबबंदी के खिलाफ हल्ला बोलनेवाली महिला संगठन ‘गुलाबी गैंग’ आज देश भर में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अब ‘गुलाबी गैंग’के तर्ज पर ही  पंचायत और नगर पालिका इलाकों में शराब के लाइसेंस जारी करने के खिलाफ उलूबेड़िया के तुलसीबेड़या महिला आरजी पार्टी ने रास्ते पर उतरकर प्रतिवाद जताया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य की सड़कों के किनारे शराब की बिक्री को बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सख्ती से लागू करने की मांग की। इसी को लेकर दो दिन की पथ परिक्रमा औ़र पथ सभा का आयोजन भी किया गया है। पथ परिक्रमा का उदघाटन उलूबेड़िया के एसडीपीओ सुनील सिकदर ने किया। पथ परिक्रमा के संबंध में आरजी पार्टी की सचिव कल्याणी पालुई ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से इलाके की महिलाओं को लेकर देसी शराब बनाने की भट्ठियों को हमने तोड़ दिया है। हमने शराब मुक्त समाज के निर्माण के लिए महकमा पुलिस के साथ हाथ मिलाया है। हमें बड़ी लड़ाई लड़नी है। बहराल देखना है कि इस राज्य में शराब बंदी की जो मुहिम उक्त महिलाओं ने चलाई है वह समाज को एक दिशा देना वाला है। बस देखना है कि इनका काफिला कितना दूर जाता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •