कोलकाता। जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमले से बौखलाई बीजेपी ने पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘क्वीन ऑफ करप्शन’ करार दिया तो वहीं तृणमूल भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने देेश के पीएम मोदी को अली बाबा और उनके साथ काम कर रहें लोगों को मोदी के गिरोह कह तीखी प्रतिक्रिया दी। ममता ने कहा कि मोदी और उनके साथियों ने देश चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। मोदी और उनकी टीम और खुद को संतुष्ट करने के लिए लोगों के धन के साथ खिलवाड़ कर रहें है। ममता ने प्रधानमंत्री पर आम जनता पर विश्वास नहीं करने का संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्य से  कारीगरों और श्रमिकों के सामने बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की सूची उनेके पास है और वह उक्त सूची को राष्ट्रपति के पास भेजेगी।  उन्होंने कहा कि उन्हें पेंशनरों और बाजार में पैसे की कमी सहर किसानों की आजीविका की चिंता है क्योंकि नोटबंदी ने उन पर प्रभाव डाला है। बंगाल की सीएम ने कैशलेस समाज के अवधारणा पर कहा कि यह फिलहाल सम्भव ही नहीं है। यही नहीं ममता बनर्जी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका विरोध जारी है। एक से आठ जनवरी तक तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य भर में नोटबंदी के किलाफ विरोध आन्दोंलन करेगी। उक्त ान्दोंलन का नारा होगा कि मोदी हटाओ देश बचाओ ।

वैसे बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी करप्शन की चैंपियन हैं। वह उन्हें बचाना पसंद करती हैं जोकि भ्रष्ट है। हमारी बात साबित हो चुकी है कि वह क्वीन ऑफ करप्शन हैं।सिद्धार्थ नाथ सिंह का उक्त बयान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर ममता बनर्जी के मौखिक हमले के बाद आया जब हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘अमित शाह और अन्य लोगों पर छापेमारी क्यों नहीं होती,जो धन जमा कर रहे हैं।’

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •