बांग्लादेश के गृहमंत्री ने दिया भारत को सहयोग का आश्वासन

कोलकाता। आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर भारत को बांग्लादेश के सहयोग का आश्वासन देते हुए उसके गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा है कि पाकिस्तान को ‘‘आतंकियों को पनाह देने और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए’’ अलग-थलग कर दिया जाना चाहिए।खान ने यह भी कहा कि भारत के साथ तीस्ता जल बंटवारा संधि में होने वाली देरी विपक्षी दलों और जमात जैसे चरमपंथी संगठनों को बांग्लादेश में भारत-विरोधी भावनाएं भड़काने का मौका दे रही है।खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवादियों को पनाह और समर्थन दिया है। हमें लगता है कि जो भी आतंकवाद को बढ़ावा देता है, उसे हतोत्साहित और अलग-थलग किया जाना चाहिए। हमें ऐसे हमलों को हतोत्साहित करने के लिए और उनकी निंदा करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। इस तरह के आतंकी हमले किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने चाहिए।’’ सीमापार के आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित देशों में से एक देश होने की भारत की पीड़ा को साझा करते हुए खान ने कहा कि बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ लगातार खुफिया जानकारी साझा कर रहे हैं और भारत भी ऐसा कर रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों की ओर से हमें जो कुछ भी जानकारी मिली है, हमने उसपर कड़ी कार्रवाई की है। एनआईए और बांग्लादेशी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी नीति ‘बिल्कुल बर्दाश्त न करने’ की है और हम आतंकी गतिविधियों के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं होने देंगे।’ भारत और बांग्लादेश दोनों में ही होने वाले आतंकी हमलों की जड़े पाकिस्तान में होने के मुद्दे पर खान ने कहा, ‘‘आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और बांग्लादेश दोनों का ही एक ही नजरिया है। बीते कुछ समय में, हमने इस बात पर गौर किया है कि किस तरह से विभिन्न आतंकी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता सबके सामने आ गई है। इस पर रोक लगाई जानी जरूरी है।’’

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •