कोलकाता। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कोलकाता की एक जेल में बंद जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा से पूछताछ की है। एफबीआई मूसा से पूछताछ कर सीरिया में उसके आईएस हैंडलर सुल्तान अब्दुल कादिर आर्मर उर्फ यूसुफ अल-हिंदी की अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने वाली योजना के बारे में जानकारियां लेना चाहती थी। दूसरी ओर, एफबीआई टीम की इस सरप्राइज विजिट से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार नाराज बताई जा रही है।

अमेरिकी एजेंसियां लंबे समय से आर्मर की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। उन्हें शक है कि आर्मर अमेरिकी हितों व भारत समेत दुनियाभर में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना सकता है। सूत्रों ने बताया कि एफबीआई ने मूसा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान ज्यादातर सवाल 40 वर्षीय आर्मर से जुड़े थे। आर्मर उत्तरी कर्नाटक के भटकल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आर्मर कट्टर विचारधारा वाले अमेरिकी युवाओं के साथ संपर्क में और वह उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जोड़ना चाहता है। सूत्रों का कहना है कि एफबीआई ने इस पूछताछ से जुड़ी रिपोर्ट भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। यह दूसरा मौका है जब किसी अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मूसा से पूछताछ की है। एफबीआई से पहले बांग्लादेश पुलिस की विशेष टीम ने ढाका में इस साल जुलाई में एक कैफे (होली आर्टिसन बेकरी) पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में मूसा से पूछताछ कर चुकी है। ढाका आतंकी हमले में भारतीय मूल की एक युवती समेत 22 लोग मारे गए थे।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •