देहरादून। लगता है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की मुश्किलें उनके लिये एक बार फिर से परेशानी का कारण बन सकती है।  सोमवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले रावत का नया स्टिंग सामने आया है। इस स्टिंग में पूर्व सीएम हरीश रावत पर विधायकों को 25-25 लाख रुपए देने का आरोप लगाया गया है। एक टीवी चैनल ने रावत का ये स्टिंग जारी किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कांग्रेस के बागी विधायक एवं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के द्वारा हाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट का स्टिंग करवाया है। इस स्टिंग में कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विधायक मदन के मुताबिक पैसे 17-18 तारीख को दिए गए। 17-18 मार्च महीने की तारीख हो सकती है क्योंकि उसी वक्त सरकार का विवाद चल रहा था। इस स्टिंग में विधायक मदन सिंह करीब 12 बागी विधायकों को 25-25 लाख रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी हरीश रावत का स्टिंग सामने आ चुका है। यह स्टिंग उनकी पार्टी के बागी विधायक हरक रावत ने जारी किया था। इस स्टिंग के जरिए हरक सिंह ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल देखना है कि रावत अब एक बार फिर कैसे उबरते हैं।

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •