कोलकाता।

नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने साल्टलेक के बीएच ब्लॉक से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम दीप अधिकारी, रेशमी कुमारी व निमिरा बेगम है। आरोप है कि उक्त लोगों ने लगभग 35 बेरोजगार लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लिये लेकिन लोगों को नौकरी नहीं दी गई। काफी समय बितने पर भुक्तभोगियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पुलिस थाने में उक्त तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की। पुलिस का कहना है कि उक्त लोगों ने इमेजिन बिजनेस प्राईवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी खोल रखी थी । उक्त कंपनी के माध्यम से ही इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को नौकरी देने कि लिये रुपये लेते थें। खुफिया पुलिस ने इनके पास से तीन लाख रुपये के अलावा तमाम तरह के फर्जी दस्तावेज, एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क और कहां-कहां तक फैला था। क्या वह लोग इस राज्य से बाहर भी धोखाधड़ी को अंजाम देते थें।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •