जाड़े की राह में निम्न दबाव बना रोड़ा

कोलकाता।राज्य में गुलाबी ठंड के दस्तक देने से लोग खुश थें। जहां मौसम के मिजाज के कारण राज्य के लोगों को ठंड ने मायूस कर दिया है। वहीं गर्म कपड़ों के व्यवसाय पर ठंड के उक्त बेरुखी का गहरा असर पड़ रहा है। गर्म कपड़ों के कारोबारियों की माने तो उन्हें नोटबंदी और ठंड की बेरुखी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ।निम्न दबाव के सक्रिय हो जाने के कारण फिलहाल ठंड के बढ़ने की संभावना कम ही देखी जा रही है। निम्न दबाव फिलहाल अण्डमान सागर पर सक्रिय है जिसके कारण तापमान बढ़ा है। बुधवार को दिन का तापमान 17.1 डिग्री था जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अलीपुर मौसम विभाग ने आगामी कई दिनों तक तापमान के बढ़ने की आशंका जताई है। इधर  मौसम को देखते हुए ग्राहक भी फिलहाल गर्मियों के हिसाब से ही कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं। मॉल में शॉपिंग करने आए देवाशिष चटर्जी  का कहना है कि लगता है कि अब ठंड आएगी भी तो भी ज्यादा नहीं पड़ेगी ऐसे में गरम कपड़ों पर पैसे क्यों खर्च करें। उनके मुताबिक वे अभी भी उन्हीं कपड़ों की खरीद कर रहे हैं जो रूटीन में गर्मियों में पहने जा सकते हैं। जो लोग थोड़ी बहुत ठंड महसूस भी कर रहे हैं वे केवल शॉल अथवा स्टॉल ले रहे हैं।  स्वेटर तथा जैकेट की बिक्री न के बराबर हो रही है। एक बहुत बड़े दुकान के मालिक  का कहना है कि इस समय ज्यादातर बिक्री स्टॉल की हो रही है व भारी गर्म कपड़े कोई नहीं खरीद रहा है। लोकल बाजारों में व्यापारियों को तो चिंता है ही साथ ही ब्रांडों को भी इस बात का अंदेशा हो गया है कि इस बार ठंड उन्हें धोखा देगी जिसके चलते उन्होंने फिर से सेमीविंटर परिधान की नई कलेक्शन बाजार में उतार दी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •