सिलीगुडी। नोटबंदी के खिलाफ वाममोर्चा द्वारा सोमवार को आहुत भारत बंद  सिलीगुड़ी समेत आसपास के इलाकों में बेअसर दिखा। सोमवार सुबह से ही सड़कों पर सरकारी बसें दौड़ती दिखी। ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य है। सरकारी ऑफिसों, शिक्षण संस्थान, दुकानें सब खुले हैं। दूसरी ओर बंद में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सड़कों पर काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। जल कमान के साथ किसी भी गड़बड़ी से निपटने का हर साधन प्रशासन यहां तैनात कर रखा है। गौरतलब है कि सीपीएम नेता व सिलीगुडी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने  कहा  कि वाममोर्चा बंद को सफल करने के लिए सड़क पर नहीं उतरेंगे। बंद लोगों के हितों के लिए बुलाया गया है लिहाजा वे स्वयं स्फुर्तभाव से बंद का समर्थन करेंगे। वहीं सरकार ने बंद को अनैतिक एवं लोगों की परेशानी बढ़ानेवाला करार देते हुए इसे नहीं मानने का एलान किया है। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी बंद के लिए किसी तरह की जबर्दश्ती नहीं करेगी। लोग इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •