चार पुलिस कर्मी सह कई घायल

कोलकाता/वर्दवान। राज्य में खूनी पहिए की रफ्तार की बलि चढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिते 24 घंटे में राज्य में सड़क अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हुई है तो चार पुलिस कर्मी सह कई लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार एक सड़क हादसे में एक ओला कैब चालक हनुमान प्रसाद  की मौत हो गई। उक्त घटना मंगलवार तड़के पांच बजे के करीब दमदम पार्क का समीप की है। उल्टाडांगा से एयरपोर्ट की ओर जा रही एक गाड़ी बांगुर और दमदम पार्क के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि उसी रास्ते पर टायर फट जाने के कारण एक ट्रेलर खड़ा था और ट्रेलर चालक उसकी मरम्मत कर रहा था ठीक उसी समय तेज गति से आ रही गाड़ी ने ट्रेलर में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही कैब चालक की मौत हो गई। लेक टाउन थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इधर  उत्तर 24 परगना के आगरपाडा मोल्लारहाट के समीप ट्रक के धक्के से मां और उसके तैराक बेटे की मौत हो गयी। मृतकों के नाम सार्थक मित्र (11) औ़र तुलिका मित्र 32)  हैं। वे हुगली के कोन्नगर के देवपाडा के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार, सार्थक सोदपुर सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। बताया जाता है कि स्कूल की छुट्टी के बाद शाम को मां और बेटा स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी ट्रक से टक्कर हो गयी। गंभीर अवस्था में मां और बेटे को सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर काफी देर तक बीटी रोड पर आवागमन बाधित रहा। घटना से हुगली के कोन्नगर स्थित मृतकों के इलाके में शोक का माहौल है। घटना की सूचना पाकर उत्तरपाडा के विधायक प्रवीर घोषाल औ़र कोन्नगर पालिका के चेयरमैन बाप्पादित्य चट्टोपाध्याय भी उनके घर पहुंचे। बताया जाता है कि सार्थक ने स्कूल के सब-जूनियर विभाग में कई पदक भी जीते थे। वह कोन्नगर स्वीमग पुल में तैराकी का प्रशिक्षण ले रहा था। सार्थक मित्र के पिता रेलवे के कर्मचारी हैं।

तीसरी घटना मंगलवार रात बर्धमान -आरामबाग के सेहराबाजार पोस्ट ऑफिस के पास घटी । जहां चावल से लदी लॉरी ने पुलिस वैन में टक्कर मार दी जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। स्थानीय से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बर्धमान से आ रही एक पुलिस वैन सेहराबाजार की ओर जा रही थी। उसी समय चावल से लदी एक लॉरी पुलिस की गाडी को देखकर तेज गति से बर्धमान की ओर भागने लगी और भागने के क्रम में नियंत्रण खोते हुए विपरीत दिशा से आ रही पुलिस वैन को टक्कर मार दी। इस घटना में एक एएसआई, दो कॉन्सटेबल औ़र वैन चालक घायल हो गए। उन्हें बर्धमान के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में चालक प्रवीर ता और एएसआई अचिंत्य कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद से लॉरी चालक फरार बताया गया है। पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है। पुलिस का अनुमान है कि ओवरलोड होने के कारण पुलिस की गाड़ी देखकर लॉरी चालक ने लॉरी को तेज गति चलाना शुरू कर दिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •