जलपाईगुड़ी । बुधवार को बिजली की चपेट में आने से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई। घटना भारत-भूटान सीमा पर बसे डुआर्स के वीरपाड़ा इलाके की है। जलपाईगुड़ी वन विभाग के अधीन बानरहाट के कालापानी इलाके में बुधवार तड़के सुबह ग्रामीणों ने खेत में पड़े हथिनी के शव को देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही विन्नगुडी वाइल्ड लाइफ के रेंजर जलधर राय एवं बानरहाट के रेंजर दयाल सरकार मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्राथमिक जांच के बाद उन्होंने करंट लगने से हथिनी की मौत की आशंका जताई है। रेंजर ने बताया कि हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं जिस खेत से हथिनी का शव बरामद किया गया उसका मालिक इलाके से फरार है। वन विभाग की ओर से उसकी तलाश जारी है। दूसरी ओर सुबह से जारी लगातार बारिश के कारण इलाके की रेती नदी का जलस्तर बढने से वनकर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि सप्तमी के दिन जलपाईगुड़ी के मालबाजार ब्लॉक के तुरिबाड़ी इलाके में करंट लगने से चार वर्षीय हस्ती शावक की मौत हो गई थी। एक सप्ताह में दो हाथियों की मौत ने वन विभाग की चिंता बढा दी है। वन प्राणी विभाग के वनपाल सुमिता घटक ने एक सप्ताह के भीतर दो हाथियों की मौत की जांच का आदेश दिया है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •