मेडक। भारतीय वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्‍टरों ने आज मेडक जिले में बाढ़ प्रभावित एडुपलाया गांव में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए उड़ानें भरीं। राहत एवं बचाव कार्य एक घंटे से अधिक समय तक जारी रहा जिसमें भारतीय वायु सेना ने सफलतापूर्वक पानी की तेज धाराओं में एक द्वीप पर फंसे 23 निर्माण मजदूरों को एयरलिफ्ट किया तथा उन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया। पूरे क्षेत्र में प्रतिकूल मौसम के बावजूद राहत एवं बचाव कार्यों के सफलतापूर्वक समापन के बाद हेलीकॉप्‍टर 0851 बजे वापस लौट आए। राहत एवं बचाव कार्यों के ऑपरेशन की शुरुआत हैदराबाद में वायु सेना स्‍टेशन हकीमपेट में हुई और इसका समन्‍वय भारतीय वायु स्‍टेशन, बेगमपेट के मुख्‍य संचालन अधिकारी विंग कमांडर पी सुरेन्‍द्रन ने किया। भारतीय वायु सेना पिछले दो दिनों से खड़ी थी और कल फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए दो बार प्रयास भी किए गए थे जो भारी बारिश एवं बादलों के नीचे रहने के कारण सफल नहीं हो पाए थे। तथापि, भारतीय वायु सेना के सतत प्रयासों से यह मिशन आज सफलतापूर्वक संपन्‍न हो गया। भारतीय वायु सेना अगले दो दिनों में और अधिक बारिश होने की भविष्‍यवाणी को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आगे भी पूरी तरह तत्‍पर है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •