घटना को लेकर तनातनी व शव  के साथ पथावरोध

हुगली ।  चोरों ने सबसे पहले एक व्याक्ति  शेख अलताब (45) की हत्या की और फिर  उसके गाय के बछड़े को लेकर फरार हो गए | घटना हुगली जिले के जंगीपाड़ा के फुरफुरा ग्राम पंचायत इलाके की है। घटना के बाद से इलाके में तनाव  बना हुआ है । उत्तेजित गांव वालोंव और मृतक के परिजनों ने मिलकर  मृतक के शव को सड़क पर रखकर पथावरोध किया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भेजने  के लिए पुलिस को भारी मशक्कत  करनी पड़ी । घटना को लेकर भारी तनाव व्याप्त है, पुलिस मौके पर  तैनात है | उत्तेजित गाँव के लोगों का आरोप है कि जिले में अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है और  पुलिस उसे रोकने में नाकाम हो रही है  । जिले में अपराध की घटनाएँ  सिलसिलेवार हो रही है | अपराधी एक के बाद एक जघन्य घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ़  फरार हो जा रहे है,  पुलिस सर्फ कागजी कार्यवाही करके मामले की लीपापोती में लगी रहती है |

ताजा मामला से गाँववालों में  रोष का  संचार है । उत्तेजित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर उसके हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग की | लोगों के आक्रोश को देखते हुएवहां पर  बड़ी संख्या में  पुलिस  बल को तैनात किया गया | तत्काल ही वहां पर आला अधिकारी भी  पहुंचे एवम् लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों  को गिरफ्तार कर लिया  जाएगा | उनके इस आश्वासन पाकर लोगों का आक्रोश थोडा कम हुआ , इससे पुलिस को शव को कब्जे में लेने में सुबिधा मिली | वे शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल पहुँचाया  । शव के विभिन्न हिस्सों पर जले और कटे के  निशान  मिले है । अनुमान किया जा रहा है कि उसकी हत्या करने के बाद हत्यारे सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश भी किये थे , पर उनमें उन्हें सफलता नहीं मिली है |

पीड़ित परिजनों का आरोप है  कि पुलिस की निष्क्रियता के वजह से जिले में अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही  है। बीती रात चोरों के एक दल ने शेख अलताब के  घर के आगन में बंधी गाय के बच्चे को चुराकर ले जा रहा थे , तभी गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी  नींद खुल गयी । जब उन्होंने बहार आकर देखा तो गाय का बच्चा गायब था तब दौड़कर गाय के बच्चे को ले जा रहे चोरों का पीछा किया तो चोरों ने उनकी हत्या कर डाली और फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •