लालबाजार पुलिस मुख्यालय में आए एक धमकीभरे कॉल

हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

कोलकाता। एक बार फिर महानगर कोलकाता के दमदम स्थित में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ा देने की धमकी दी गई है। जिसके कारण  बुधवार को हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि  यह कदम लालबाजार पुलिस मुख्यालय में आए एक धमकीभरे फोन के बाद उठाया गया।किन्ही शख्स ने फोन करके कोलकाता एयरपोर्ट पर आतंकी हमला करने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आतंकी हमले की धमकी दी है।

पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले की धमकी भरा फोन कॉल किन्ही शख्स ने लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में आया था।पुलिस के मुताबिक, कॉल बीती रात में 01:30 मिनट पर आई थी।  जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह हवाई अड्डे पर हमला करने की योजना बना रहा है. कॉल आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।  आनन फानन में  इस बात की खबर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों को दी गई।पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. और पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। अब अधिकारी वहां हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।  आने जाने वाले सभी यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है। कोलकाता पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकीभरा फोन कॉल कहां से आया था और किसने किया था।  साथ ही इस बात की जांच भी की जा रही है कि क्या यह एक फेक कॉल तो नहीं थी या फिर किसी ने मजाक किया था।

ज्ञात रहे कि कुछ माह पहले भी कोलकाता एयरपोर्ट मैनेजर को  रात कोलकाता एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने के बाद  एयरपोर्ट में विजिटर्स इंट्री पर रोक लगा दी गयी थी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। गौरतलब है कि मार्च माह में देर रात जर्मन भाषा में लिखा हुआ एक ईमेल एयरपोर्ट मैनेजर के पास आया। मेल में एक बड़े परिमाण में विदेशी मुद्रा की मांग की गयी है। मांग के मुताबिक विदेशी मुद्रा नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •