उफना गुस्सा व किया तोड़फोड़ व हंगामा

मंत्री तपन दासगुप्ता ने दिये घटना की जांच निर्देश    

हुगली । एक बार फिर राज्य के अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुल गई है। चुचुडा के इमामबाड़ा सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में  एक मरीज की हुई मौत को लेकर तोड़फोड़ और हंगामा हुआ । घटना सोमवार तड़के की है |  बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुँच कर स्तिथि को नियंत्रण में ली | प्राप्त जानकारी के मुताबिक  गंभीर रूप से ज्वर पीड़ित एक युवक  बिप्लव विश्वास (37) को चुचड़ा  सदर इमामबाड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया  l वह चुचुड़ा  के रवीन्द्र नगर  इलाके का  रहने वाला था l  युवक के परिजन आपातकालीन विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों से युवक की आवश्यक चिकित्सा की गुहार लगाते रहे पर उन लोगों ने पीड़ित परिवार  की बात को अनसुनी कर गए |  युवक  अपने परिजनो  के आँख के सामने तड़पते हुए  दम तोड़ दिया। यह देख  परिजनों का गुस्सा अस्पताल के कर्मचारियों पर टूट पड़ा और पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अस्पताल में जमके तोड़फोड़ किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले को नियंत्रण में लिया  । राज्य की  सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ  अनदेखी करने का यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कई मरीजों की जान चिकित्सकों  की लापरवाही व अनदेखी की वजह से जा चुकी है । अस्पताल में तोड़फोड़ व हंगामा होने की खबर पाकर  कृषि विपणन मंत्री  तपन दासगुप्ता घटना की जाँच का निर्देश जारी किया है और मृतक मरीज के  परिवार से मिलकर उन्हें संवेदना व्यक्त की  है | इसके साथ ही उन्होंने  दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की बात कही है | मृतक के परिजन को हर तरह से सहायता देने का भरोसा दिया है |

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •