कोलकाता ।खिदिरपुर के आदर्श हिंदी हाई स्कूल सभाकक्ष में साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ के तत्वाधान में आयोजित साहित्य संगोठी में,कैप्टन (डॉ०) बृजभूषण सिंह के काव्य संकलन “क्रांति अभी बाँकी है” का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, अमरदीप के संपादक शिवशंकर सिंह, हिंदी-मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार अजय झा ‘तिरहुतिया’,आदि ने अपने उद्गारों में डॉ० सिंह के काव्य को एक सार्थक तथा मानवीय मूल्यों की प्रतिस्थापक कृति बताया है। प्रकाशन के साथ हीं चर्चित हो चुकी डॉ० सिंह की यह काव्यकृति पश्चिम बंगाल के राज्यपाल तथा प्रधानमन्त्री कार्यालय से लिखित शुभकामना संदेश प्राप्त कर चुका है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयोजित काव्य-गोष्ठी की अध्यक्षा उर्दू के प्रसिद्ध शायर ‘हलीम साबिर’ तथा संचालन ‘प्रदीप कुमार धानुक’ ने किया। कार्यक्रम में हिंदी, उर्दू तथा बंगला के करीब दो दर्जन कवियों ने कविता पाठ किया। काली प्रसाद जयसवाल, श्रीकांत उपाध्याय, शिवशंकर सिंह ने सौंदर्य-बोध की कविताओं, चन्द्र किशोर सिंह, विशन सिखवाल, अजय झा ‘तिरहुतिया’ आदि ने युगीन मानवता-बोध की कविताओं, नविन कुमार सिंह ने देश-प्रेम की कविता और अंत में रवि प्रताप सिंह ने मानवीय मुल्यों की कविता से सबका दिल जीत लिया। सरवर दिलकश, डॉ० शाहिद फरोगी आदि उर्दू के शेर-गजलों से तो श्रीमति कृष्णा राय बंगला कविता से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में सागर कला संगम के सौजन्य से पत्रकार मुरली चौधरी को ‘प्रदीप जयंती पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •