कोलकाता।

तृणमूल सांसद दिनेश त्रिवेदी पर मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की गाज गिर सकती है।  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच नारद स्टिंग में घूस लेते दिखाए गए तृणमूल सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने और सच्चाई बाहर आने तक सभी आरोपियों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर करने संबंधी बयान देकर उन्होंने विपक्षी पार्टियों की वाहवाही लूटा। लेकिन तृणमूल सुप्रीमो को एक बार फिर नाराज कर दिया। खबर है कि  पांच मई को अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही पार्टी अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।

सूत्रों की मानें तो तृणमूल सुप्रीमो त्रिवेदी के खिलाफ एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने जा रही हैं। बता दें कि  2012 में रेल मंत्री रहते तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से सलाह-मशविरा किए बिना यात्री किराया बढ़ाने के कारण मंत्रालय खोने वाले बैरकपुर से पार्टी सांसद दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ एक बार फिर ममता कार्रवाई कर सकती हैं।

ज्ञात रहे कि नारद स्टिंग पर मुंह खोलने के चलते ही ममता के निर्देश पर इस बार त्रिवेदी को प्रचार अभियान से दूर रखा गया। इसके बावजूद त्रिवेदी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि नारद स्टिंग को लेकर उन्होंने कोई गलत बयानबाजी नहीं की, न ही पार्टी के खिलाफ कोई कार्य किया है। फिर भी पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करती है तो उससे विचलित नहीं होंगे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •