वर्ना हम कराची में तिरंगा गाड़ देंगे

कोलकाता। ‘ ऐ पाक तमीज सीख ले तो लाड़ देंगे,वर्ना हम कराची में तिरंगा गाड़ देंगे ‘ ऐसी ओजपूर्ण कविताओं से साल्टलेक स्थित रक्षा मंत्रालय का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सभागार गूंज उठा । स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस काव्य-समारोह की अध्यक्षता प.बंगाल के प्रसिद्ध कवि रावेल पुष्प ने की तथा ओजपूर्ण संचालन कवि रवि प्रताप सिंह ने किया | कार्यक्रम के संयोजक थे,उसी संस्थान में कार्यरत अधिकारी एवं कवि श्रीकांत उपाध्याय | 40-1समारोह के प्रारंभ में कवियों को माल्यविभूषित किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ लेखा अधिकारी अजीजुर राहमान ने स्वागत भाषण दिया | कवि जगेश तिवारी द्वारा की गयी सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का प्रारंभ हुआ | उपरोक्त के अतिरिक्त काव्य-पाठ करने वाले आमंत्रित कवियों में दिशा चट्टोपाध्याय,मंजू इशरत,लिंगम चिरंजीव,मुरली चौधरी,प्रदीप धानुक व डा. शाहिद फरोगी शामिल थे | कार्यक्रम का समापन संयुक्त वित्त नियंत्रक बृजेश कुमार पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ | इस अवसर पर भारी संख्या में रक्षा संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी व उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे,कार्यक्रम को सफल बनाने में आयशा खान,अभिनीत ढिल्लन,सायन गिरि,गोपाल चन्द्र दत्ता,पंकज बर्मन,बिशु हलदर इत्यादि सक्रिय रहे |

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •