पश्चिम मेदिनीपुर। जिले के डेबरा स्थित बेलाग्राम से पुलिस ने लोगों से मिली जानकारी के बाद कक्षा छह की एक छात्रा का शव एक बोरे से बरामद किया है। मृतका के घरवालों का आरोप है कि उक्त छात्रा शनिवार को घर से स्कूल जाने को कहकर निकली व फिर घर वापस नहीं लौटी। छात्रा के घरवालों ने पेशे से शिक्षक एक युवक संजय दलुई के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की है।इधर घटना के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि असल में छात्रा की हत्या कैसे की गई है और उसके साथ क्या घटना घटी थी।उक्त घटना को लेकर इलाके के लोगों में आरोपी के खिलाफ गुस्से की लहर फैल गयी है। कुछ लोगों ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस हमें उक्त आरोपी को सौंप दें हम खुद ही इंसाफ कर लेंगे। पुलिस का कहना है कि मृत छात्रा के परिजनों के साथ आरोपी के बीच पुरानी रंजिश का पता चला है।