कोलकाता।  महानगर कोलकाता सहित राज्य के तीन दिवसीय सफर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज कोलकाता में होंगे। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह कोलकाता और मुर्शीदाबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  राज्य सचिवालय के अधिकारियों ने ने बताया कि ‘राष्ट्रपति अपनी यात्रा के पहले दिन सीआईआई के विशेष पूर्ण अधिवेशन में शिरकत करेंगे.’ शाम में, वह होम्योपैथी के 150 साल पूरे होने पर डॉ. प्रशांत बनर्जी होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 23 अगस्त को राष्ट्रपति राजभवन में आकाशवाणी (एआईआर) की मोइत्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ ही बंगीय साहित्य परिषद् और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दो अन्य कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।  24 अगस्त को वह एक मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने के लिए मुर्शीदाबाद जाएंगे और वहां मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सफर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी। वह राज्य की सीएम ममता बनर्जी के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मुलाकात होगी की नहीं उक्त मामले पर कुछ भी नहीं बताया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है। कारण सीएम के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ नीजि सम्बंध हैं।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •