छात्राओं के इस विरोध प्रदर्शन को मिला टीएमसीपी का साथ 

हुगली। छात्राओं ने तब जमकर हंगामा मचाया जब उन्हें श्रीरामपुर स्थित श्रीरामपुर गर्ल्स कॉलेज में दाखिला नहीं मिला।  गुस्से में बिफरी छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसीपल सोमा राय का घेराव भी किया | पुलिस के हसक्षेप से घेराव मुक्त कराया गया | छात्राओं के इस आन्दोलन में टीएमसीपी ने अपना समर्थन दिया । प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मनमाने ढंग से दाखिला नहीं लिया जा सकता । राज्य सरकार एवं यूनिवर्सिटी के नियमानुसार ही दाखिला लिया जा सकता है । आरोपों के अनुसार तृणमूल छात्र परिषद् के 30 छात्राओं का दाखिला रोक दिया गया । दाखिले की अंतिम तिथि आज थी, कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाने के कारण  उन छात्राओं का भविष्य अंधकार में चला  जायेगा । सूचना मिलने पर श्रीरामपुर थाना प्रभारी नन्द दुलाल घोष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करवाया । कॉलेज प्रबंधन के तरफ से कॉलेज की प्रिंसिपल सोमा रॉय  को मुक्त करवाया |  सोम राय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागु किये गए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही कॉलेज में दाखिला लिया गया है जिन छात्राओं ने समय से ऑनलाइन फार्म भरा था उनका दाखिला हुआ है । यूनिवर्सिटी के द्वारा दिए गए सीट के कोटे के भर जाने के वजह से अन्य छात्राओं का दाखिला लेने में कॉलेज प्रबंधन असमर्थ है । यदि यूनिवर्सिटी के तरफ से सीट का कोटा बढ़ाया गया तो बाकि छात्राओं को दाखिला लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में कॉलेज प्रबंधन ने राज्य सरकार एवं यूनिवर्सिटी को एक लिखित पत्र भेजा  है । कॉलेज प्रबंधन ने टीएमसीपी पर आरोप लगते हुए बताया कि लंबे अरसे से कॉलेज में डीएसओ यूनियन का राज है कुछ ही दिनों में कॉलेज में चुनाव होने को है इसलिए टीएमसीपी इस कॉलेज पर भी अपना कब्ज़ा जमाना चाहती है इस मकसद से अन्य कॉलेज के छात्रों को लेकर इस कॉलेज में हंगामा किया गया।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •