मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों की टीम दंग
जीवन में पहली बार हुआ सिर दर्द

कोलकाता। शायद ही किसी को यकीन हो कि किसी भी आदमी का मेडिकल चेकअप 120 वर्ष में किया गया और मेडिकल जांच में वह आदमी पूरी तरह से स्वस्थ्य पाया गया । जी हां स्वामी शिवानंद नाम के एक संत के मेडिकल जांच में ही उक्त बात बात का खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार 120 वर्षीय स्वामी शिवानंद के सिर दर्द महसूस हुआ तो चाहने वालों में चिंता की लहर दौड़ गई । स्वामी शिवानंद को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ निकले जिसे देख अनुयायिकों के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन को भी यकीन नहीं हुआ। काऱण स्वामी जी की उम्र 120 साल हो चुकी है और उन्होंने अपनी पूरे जीवनकाल में पहली बार मेडिकल चेकअप कराया लेकिन उसमें भी वह पूरी तरह स्वस्थ्य निकले।स्वामी शिवानंद को पहली बार सिर दर्द की शिकायत हुई थी बाबा शिवानंद के पासपोर्ट और आधार कार्ड में दर्ज तारीख के मुताबिक उनका जन्म 8 अगस्त 1896 को हुआ है। इसके अनुसार उनकी उम्र 120 साल है लेकिन उनको देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता की उनकी उम्र इतनी ज्यादा हो सकती है। बाबा के मेडिकल चेकअप के दौरान पता चला कि उनका केवल बीपी हाई है, लेकिन उनका डायलोस्टिक प्रेशर बिल्कुल सही है। रिपोर्ट देखकर डाक्टर भी हैरान थे। जब उनसे इस राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रोजाना हरी मिर्च और उबला हुआ भोजन खाते हैं। साथ वह नियमित रूप से व्यायाम भी करते हैं। बाबा का कहना है कि दूसरों की मदद कर खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैं। बाबा पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के साल्ट लेक सिटी में अपने अनुयायियों के साथ रह रहे हैं।बाबा वैसे तो वाराणसी में रहते हैं लेकिन धार्मिक प्रवचनों और कार्यक्रमों के सिलसिले में वह देश-विदेश की यात्रा करते रहते हैं। सम्भवताः बाबा का नाम  दुनिया के सबसे उम्रदराज लोगों की सूची में शामिल है लेकिन उन्होंने कभी भी किसी तरह की बीमारी की शिकायत नहीं है।
उनके अनुयायियों के मुताबिक बाबा ने कभी भी किसी तरह की बीमारी की शिकायत नहीं हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक स्वामी शिवानंद के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर पीसी मंडल के अनुसार, ‘उनका हार्ट सही काम कर रहा है। ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वह दवा लेने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन जल्द ही वह अपने तरीके से इसका इलाज करेंगे।’ खैर जो भी हो लेकिन स्वामी फिलहाल मेडिकल के लिये रोचक विषय भी हैं। (फोटो सौजन्य TOI)

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •