कोलकाता। इंसान का बस चले तो वह किसी को भी कुछ भी बना दे। तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने ममता बनर्जी की तुलना देवी सरस्वती और मदर टेरेसा से की है। विवादों में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरिस अली के उक्त बयान की निंदा भी हो रही है।  तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरिस अली ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘देवी सरस्वती’ और ‘मदर टेरेसा’ की तरह है। अली ने लोकसभा में ममता को देवी सरस्वती और मदर टेरेसा के बराबर बताया।  पश्चिम बंगाल और अपने निर्वाचन क्षेत्र बशीरहाट के मुद्दों के बारे में बात करते हुए इदरिस ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य में विकास के लिए बहुत काम रही हैं, वो देवी सरस्वती की तरह हैं। इदरिस ने कहा कि ममता का किसी भी रूप में अपमान नहीं होना चाहिए। सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी के अपमान का मतलब है पश्चिम बंगाल का अपमान, जो तृणमूल कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी।

इदरिस अली ने कहा कि वो प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं। इदरिस ने कहा कि ममता, मदर टेरेसा की तरह हैं। अली ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को कृषि, मत्स्य, पशुपालन और मत्स्य, पालन आदी का लाभ मिल रहा है।  ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ममता बनर्जी की तुलना देवी सरस्‍वती से की गई हो। इससे पहले पाकिस्‍तान के गजल गायक गुलाम अली ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को देवी सरस्‍वती के समान बताया था। गुलाम अली ने कहा कि मैं उनका आभारी हूं। उन्‍होंने सरस्‍वती के रूप में हमारा साथ दिया है। मैं आज बहुत खुश हूं। मैं पिछले 30-35 साल से कोलकाता आ रहा हूं। लेकिन इस बार ऐसा लगा मानो 50 साल बाद आया हूं। मैं बहुत दुखी था और आज मेरा दुख दूर हो गया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •